म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निनामा ने नीमच में शिक्षण संस्‍थाओं, छात्रावासों व आंगनवाडी केन्‍द्रों का निरीक्षण किया

Neemuch Headlines November 29, 2022, 8:32 pm Technology

नीमच। म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा ने मंगलवार को नीमच जिले में शासकीय-अशासकीय शिक्षण संस्‍थाओं, छात्रावासों और आंगनवाडी केन्‍द्रों का निरीक्षण कर बच्चों को उपलब्‍ध करवाई जा रही, सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होने नीमच में शा.बालिका उत्‍कृष्‍ट छात्रावास नीमच का निरीक्षण किया और छात्राओं के आवासीय कक्षों का अवलोकन कर, उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने छात्रावास में दर्ज छात्राओं की संख्‍या उपस्थिति, भोजन, चाय, नाश्‍ता आदि व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली।

श्रीमती निनामा ने रेडक्रॉस नीमच द्वारा संचालित मूकबधिर विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण कर, छात्राओं को उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली, और उनकी दैनिक दिनचर्या, पढाई व्‍यवस्‍था, चाय, नाश्‍ता, भोजन की गुणवत्‍ता व अन्य सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होने मूकबघिर विदयालय में नाली जाम होने से चेम्‍बर के ओव्‍हर फ्लों होने से गंदे पानी की निकासी की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था तत्‍काल करवाने के निर्देश अधीक्षिका को दिए। श्रीमती निनामा ने मूकबघिर विद्यालय में बच्‍चों द्वारा प्रस्‍तुत सांस्‍कृतिक कार्यक्रम को भी देखा व सराहना की तथा मूकबघिर विद्यालय की व्‍यवस्‍थाओं पर संतोष जताया।

छात्रावास, आंगनवाडी केन्‍द्रो का निरीक्षण-म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा ने मंगलवार को नीमच में आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सीनीयर कन्‍या छात्रावास नीमच का निरीक्षण कर,बच्‍चों की दर्ज संख्‍या व उपस्थिति तथा उन्‍हे उपलब्‍ध व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में बच्‍चों की उपस्थिति कम पाई। श्रीमती निनामा ने बाल आश्रृहगृह नीमच व बालगृह किलिकारी का भी निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।

उन्‍होने अरनिया कुमार में शासकीय प्राथमिक माध्‍यमिक विद्यालय एवं अरनिया कुमार व ग्राम बरखेडा हाडा में आंगनवाडी केन्‍द्रों का निरीक्षण कियाऔर बच्‍चों की दर्ज संख्‍या, उपस्थिति का जायजा लिया व संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। उन्‍होने आंगनवाडी केंद्रों में बच्‍चों को पोषण आहार वितरण की जानकारी भी ली।

Related Post