Latest News

स्टेट तैराकी में पांच गोल्ड सहित 10 मैडल, सिद्धांत , अनुष्का व पृथ्वीराज का शानदार प्रदर्शन

Neemuch Headlines November 29, 2022, 8:28 pm Technology

नीमच। 66वी राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 26 से 29 नवम्बर महु नाका तरण ताल इंदौर में नीमच से गये 5 खिलाड़ीयो ने 10 मैडल डाले नीमच की जोली में ।

नीमच स्टार खिलाड़ी सिद्धांत सिंह जादोंन 3 गोल्ड , अनुष्का श्रीवास्तव 2 गोल्ड एक सिल्वर के अलावा तैराकी में नये चेहरे पृथ्वी राज सिंह 4 ब्रांज मैडल एवं अंजनी सिंह, वंशिका चतुर्वेदी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुल दस मैडल पर किया कब्ज़ा। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि कोच आयुष गौड़ के सानिध्य में अब तक की सबसे छोटी टीम का धमांकेदार रहा प्रदर्शन। मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया न पा पूल पर तैनात लाईफ गार्ड कोच आयुष गौड़, नीलेश घावरी, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर एवं रोहित अहीर की कड़ी मेहनत एवं न पा अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा, सीएमओ गरिमा पाटीदार, तैराकी संघ एवं अशोक मोदी, स्विमफ्लाई स्पोर्ट क्लब सदस्य, पेरेंट्स एवं नपा पूल स्टाफ के सहयोग का नतीजा है। नीमच साल द साल अपना प्रदर्शन सुधार रही है।

मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया खिलाड़ियों का अगला लक्ष दिसम्बर 18 से 20 तारीख सी बी एस ई वेस्ट ज़ॉन प्रतियोगिता पर है जहाँ म प्र, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं दादर नगर हवेली के खिलाड़ियो से होगी तत्पश्चात यूनिवर्सिटी नेशनल उड़ीसा जहाँ आदित्य प्रजापत एवं पूर्वा पंवार दिखाएगी अपना दम।

Related Post