Latest News

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच पर मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रामेश्वर नागदा November 29, 2022, 8:27 pm Technology

नीमच। प्रदेश में नई प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने एवं खिलाड़ियों को आने का अवसर प्रदान करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कब के तहत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शा,बा,उ,मा,वी, क्रमांक 2 पर नीमच मैं संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ब्लॉक समन्वयक दीपक कुमावत द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री का विकासखंड अंतर्गत खो खो कबड्डी वॉलीबॉल कुश्ती एथलेटिक्स विकासखंड के 18 वर्ष से कम आयु के 400 बालक बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया।

मुख्यमंत्री कप अंतर्गत कप अंतर्गत एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ प्रथम राजवीर सिंह द्वितीय मयंक यादव रहे एवं बालिकाओं में हंड्रेड मीटर में प्रथम विशाखा कुमावत द्वितीय कृतिका जोशी रही 200 मीटर दौड़ में प्रथम रतनलाल द्वितीय हर्ष राठौर एवं बालिकाओं में 2 हंड्रेड मीटर में प्रथम हेमलता धाकड़ द्वितीय ममता प्रजापत रही 400 मीटर दौड़ में कुलदीप शर्मा प्रथम मिलिंद द्वितीय एवं बालिकाओं में किरण पाटीदार 400 मीटर में विजई रही 1000 मीटर में प्रथम रहे रतनलाल द्वितीय रोहित रहे लॉन्ग जंप में प्रथम राज्यपाल एवं द्वितीय दीपक रहे बालिकाओं में लॉन्ग जंप में प्रथम अंजलि द्वितीय हेमलता धाकड़ रहे हाई जंप प्रतियोगिता में प्रथम राज्यपाल द्वितीय हर्षित बालिकाओं में प्रथम अंजलि द्वितीय रितिका रही गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम राज द्वितीय हर्षवर्धन एवं बालिकाओं में प्रथम रितिका बैरागी रही खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम आदर्श स्पोर्ट्स क्लब जीरन द्वितीय पाटीदार स्कूल जीरन बालक वर्ग में रहे एवं बालिका वर्ग खो खो में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन द्वितीय माध्यमिक विद्यालय जीरन रही फुटबॉल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नीमच की टीम विजेता रही एवं नीमच इलेवन की टीम द्वितीय स्थान पर रही कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जीरन की टीम विजेता रही है बालिका वर्ग में भी जीरन की टीम ही विजेता रही है समस्त विजेता खिलाड़ियों को जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए एवं कार्यक्रम का आभार खेल प्रभारी वसीम सिद्दीकी द्वारा दिया गया।

Related Post