Latest News

जनाभियान परिषद द्वारा नशामुक्त अभियान को लेकर कार्यशाला हुई सम्पन्न

मंगल गोस्वामी November 29, 2022, 7:30 pm Technology

मनासा । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम के बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय हाई स्कूल खड़ावदा में जनअभियान परिषद के नीमच जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर और ब्लॉक समन्वयक महेंद्रपाल सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में हाई स्कूल की प्राचार्य सुनीता परिहार की उपस्थिति में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें परामर्शदाता प्रह्लाद धनगर ने उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा की नशा जीवन में हानिकारक होता है हमे नशा नहीं करना नही चाहिए और अपने घर परिवार में भी कोई नशे का आदि हो तो उससे नशा छोड़ने का आग्रह करना चाहिए,, इस अवसर पर एमएसडब्ल्यू छात्र धीरज राठौर ने उपस्थित जनों को नशा नहीं करने का संकल्प लेकर शपथ दिलाई, इस दौरान सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी संतोष धनगर, मीनाक्षी किर, अनुराधा धनगर, कृष्णा धनगर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपल्या घोटा, खड़ावदा, देवरी सौम्या के सदस्य तथा स्कूल के सभी विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था, कार्यक्रम का संचालन मेंटर्स डॉ अर्जुन धनगर ने किया तथा आभार मेंटर्स लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने माना।

Related Post