Latest News

राज्य स्तरीय पश्चिम विज्ञान मेले के लिए स्वामी विवेकानंद एकेडमी जीरन के बाल वैज्ञानिको के माडल का हुआ चयन

दुर्गाशंकर लाला भट्ट November 28, 2022, 8:30 pm Technology

जीरन। विज्ञान को बढावा देने के उद्देश्य से कक्षा 8वीं से 12वीं तक के बच्चोें के लिए पश्चिम भारत विज्ञान मेले का आयोजन उज्जैन में संभाग स्तरीय किया गया जहा उज्जैन संभाग के सभी जिलो से विभिन्न विध्यालयो के छात्र छात्राओं ने कई विज्ञान माडल प्रस्तुत किये।

जिनमें से जीरन नगर के छात्र-छात्राओं ने अपने नए नए प्रयोगअविष्कार से सभी का मन जीत लिया तथा उनके माडलो को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया । उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पहले ब्लॉक तहसील व जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन किया जहां उनका सर्वश्रेष्ठ मॉडल चयन किया गया संभाग स्तर पर भी उन्होंने बाजी मारी जहां अब राज्य स्तर पर जबलपुर होने वाले विज्ञान मेले में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर नगर जिले का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर छगनलाल पाटीदार, एम.डी. हरिश मुकाती, प्राचार्य राहुल जैन ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देखकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post