तारापुर के काका भतीजे को मिला राष्ट्रपति पुरुस्कार, नामदेव समाज के लिए गौरवमय क्षण, राष्ट्रीय स्तर पर नीमच का हुआ नाम

Neemuch Headlines November 28, 2022, 8:13 pm Technology

नीमच। विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित हेंडीक्राफ्ट अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में तारापुर उम्मेदपुरा के ठप्पा छपाई में उत्कृष्ट कला कृति नांदना प्रिंट के शिल्पी पवन झरिया पिता स्व.पुरुषोत्तम झरिया एवम अनुसुइया पति स्वर्गीय प्रदीप झरिया(प्रदीप झरिया के निधन हो जाने से उनकी पत्नी अनुसूइया को ) को राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की। विशेष अतिथि महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीश धनगढ़ जी थे। यह अवार्ड 1017 के लिए दिया गया। नीमच जिले के छोटे से गाँव उम्मेदपुरा के झरिया परिवार में 2 अवार्ड मिलने से गाँव एवं नामदेव समाज मे खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि तारापुर-उम्मेदपुरा में ठप्पा छपाई का इतिहास 500 साल पुराना है। एक ही परिवार पूर्ण सपर्मण से इस छपाई को लगातार आगे बढा रहे है। पवन झरिया ने कम उम्र मंे एक बेहतरीन कलाकृति बनाकर पुरातन कला को नई पीढी में समाहित करने का सफलतम प्रयास किया है। यह अवार्ड कला एवं कलाकार के प्रति सम्मान है।

Related Post