Latest News

एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बच्चों को दिया सफलता पाने का मूलमंत्र

रामेश्वर नागदा November 28, 2022, 8:09 pm Technology

नीमच। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट आज भारत माता आंग्ल माध्यम शाला में विज्ञान और वाणिज्य मेले का आयोजन किया गया, और इस कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के द्वारा किया गया। एवं एएसपी राहुल देव ने बच्चों को जीवन में निरंतर प्रयास करते रहने का मूल मंत्र दिया गया एवं माता स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान माडल की प्रस्तुति दी। बच्चों ने वाणिज्य विषय पर नए विधाओं व तकनीकी के साथ जलवायु परिवर्तन विषय 80 से ज्यादा प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। साथ ही नीति आयोग व अटल इनोवेशन मिशन द्वारा संचालित अटल टिकटिंग लैब के बच्चों ने अपनी सहभागिता दी।

बच्चों ने साइंस माडल के उपयोग के माध्यम से दैनिक जीवन की समस्याओं से निजात पाने का तरीका प्रस्तुत किया, इस अवसर पर डिपी विप्र कॉलेज के भौतकी विभाग के डॉ विवेक अंबलकर,शाला के मैनेजर फादर फ्रांसिस टी, शाला के प्राचार्य फादर शलिन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिल्विया गीरवल, राजम थामस, नीता गुप्ता, अंशुल गुलकारी, रोमी लूथरा, जबिन, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ|

Related Post