Latest News

चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने नशा मुक्ति कार्यशाला का किया आयोजन, निकाली रैली

Neemuch Headlines November 28, 2022, 4:25 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत गुरु प्रसाद एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 28 नवंबर 2022,वार सोमवार को शासकीय प्राथमिक -माध्यमिक विद्यालय रावणरुंडी मैं कार्यशाला का आयोजन किया गया! इस कार्यशाला के माध्यम से अपने गांव या वार्ड को नशा मुक्त बनाने में बच्चों की क्या महत्वपूर्ण भूमिका है इस विषय पर संपूर्ण जानकारी दी गई एवं सभी नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त अभियान के तहत शपथ दिला कर समझाइश दी गई कि आपके परिवार में जो भी नशा करता हो उन्हें नशा त्यागने हेतु प्रेरित करें।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है यह हमारे पारिवारिक जीवन से लेकर राष्ट्र के चरित्र तक का पतन का कारण बनता है हमें आज संकल्प लेना है कि ना तो हम अपने जीवन में कभी नशा करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में अपना पूरा योगदान देंगे! सुश्री पूजा मिश्रा ने सभी बच्चों को जानकारी दी कि नशा मुक्ति का अभियान हमें अपने-अपने घर से शुरू करना है हम अपने परिवार में किसी को नशा ना करने दें इससे हम नशा मुक्त समाज और फिर एक नशा मुक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकें नशे की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देना हमारा एक सामाजिक दायित्व है इस दायित्व को हम संकल्प के साथ निभाए सभी बच्चों को जानकारी दी कि नशे के कारण शील,संतोष,विवेक,क्षमा,दया,शांति सब नष्ट हो जाते हैं अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करना है।बच्चे अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को इसके दुष्परिणाम की जानकारी दें।इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती पदमा प्रजापति,शिक्षक श्रीमती पूजा जोशी,श्री सी.पी.शर्मा,श्रीमती राजश्री परमार,श्रीमती सीमा सक्सेना,संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी,संस्था सदस्य सुश्री पूजा मिश्रा,सुश्री प्रीतिबाला निर्मल आदि उपस्थित थे!उक्त जानकारी संस्था सदस्य तन्मय अग्रवाल द्वारा दी गई

Related Post