Latest News

बालाजी यूथ क्लब युवा मंडल ने ग्राम ऊँचेड़ में मनाया संविधान दिवस

Neemuch Headlines November 26, 2022, 4:50 pm Technology

मनासा। नेहरू युवा केन्द्र ( युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार ) नीमच के सयुक्त तत्वावधान में जिला युवा खेल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस बालाजी यूथ क्लब युवा मंडल द्वारा मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजमल नागदा व समाजसेवी रतन मेघवाल द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवा मंडल के सदस्यों को मुख्य वक्ता द्वारा सविधान दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की जिसमे बताया गया की 26 नवम्बर 1949 को भारतीय सविधान को अंगीकार किया गया था, हमारे लोकतंत्र के लिए यह अति महत्वपूर्ण दिवस है आज के दिन हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सदैव सजग और प्रतिबद्ध रहने का संकल्प करना चाहिए व देश की एकता और अखंडता को संजोए रखने में हमारे सविधान की अहम भूमिका है। आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन करता हु। कार्यक्रम में मनासा ब्लॉक NYV लोकेश पाटीदार व युवा मंडल सदस्य दीपक सुथार, मोहित सुथार, विकास सुथार, विकास पाटीदार, शिवम पाटीदार, बबलू सालवी, राकेश मेघवाल, पूरण कछावा, राहुल पाटीदार, कन्हैया सुथार, तेजकरण बैरागी, विजय नायक, प्रवीण पाटीदार, नीलेश मेघवाल, क्रिस नागदा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Post