Latest News

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गठित कर, नशा मुक्ति व ऊर्जा संरक्षण विषय के प्रति किया जागरूक

Neemuch Headlines November 25, 2022, 5:18 pm Technology

नीमच। म.प्र.जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा नीमच विकासखंड के सेक्टर क्रमांक चार के अंतर्गत ग्राम गमेरपुरा मैं प्रस्फुटन समिति का गठन किया गया सेक्टर प्रभारी नवनीत परमार द्वारा जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद वीरेंद्र सिंह ठाकुर एवं संस्था उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन योजना के अंतर्गत ग्राम गमेरपुरा में समिति सदस्यों को ग्राम विकास में प्रस्फुटन समिति के कार्य एवं प्रक्रिया तथा सतत प्रक्रिया लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ग्राम विकास में समिति के सदस्यों का योगदान एवं भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति को से नशा मुक्त भारत अभियान,ऊर्जा संरक्षण, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार, जल संरक्षण, बोरी बंधान आदि की जानकारी दी गई! ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति का गठन कर अध्यक्ष पद सभी सदस्यों की सहमति से सोनू मीणा, सचिव पद पर ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष पद पर पूनम चंद्र,उपाध्यक्ष पद पर शक्ति पाल को नियुक्त किया गया! प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रारंभ किए गए नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री अरविंद डामोर के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी,नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया अपने गांव में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाएं और अंत में सेक्टर प्रभारी नवनीत परमार द्वारा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई अधिक से अधिक ग्रामीण युवाओं को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया!

Related Post