वनवासी कल्याण परिषद का दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम टामोटी में, आज दूसरा दिन समापन का

Neemuch Headlines November 25, 2022, 10:21 am Technology

वनवासी कल्याण परिषद, नीमच द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र चलाए जाते है, इसी के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण हर विकास खंड पर किए जायेंगे। इसी क्रम में मनासा विकास खंड पर 24 और 25 नवम्बर से ग्राम टामोटी में महिला टोली का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसका दीप प्रज्वलन कर शुरू हुआ। प्रांतीय शिक्षा प्रमुख लक्ष्मीनारायण बामने और प्रांतीय शिक्षा सह प्रमुख पुषोत्तम कन्नौज वाले इस शिविर में आए महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे। प्रांतीय महिला सह प्रमुख श्रीमति स्नेहलता मूंदड़ा भी इस शिविर में प्रशिक्षित करेंगे। अपने शिक्षा के साथ संस्कार आने वाली पीढ़ी परिचित हो, पुरे जिले में 20 संस्कार केंद्र खोले जाएंगे, मनासा विकास खंड में 10 केंद्र खुलेंगे इसी प्रकार नीमच, जावद में भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, इस शिविर में जिला सचिव राजेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभुलाल चारण, कोषाध्यक्ष सालग्राम दायना, संगठन मंत्री कमल भूरिया, दिलीप, मदन आदि इस शिविर में अपनी सेवाए देंगे।

Related Post