नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश व शपथ दिलाई

Neemuch Headlines November 24, 2022, 6:26 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत श्री गुरु प्रसाद एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अति सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान व म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन मैं नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन द्वारा नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 23/11/2022 दिन बुधवार को आवंटित ग्राम चीताखेड़ा मैं सगरावत कोचिंग क्लासेस शीतला माता मंदिर के पास नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम रखा गया!

सेक्टर चार के नवांकुर प्रभारी नवनीत परमार द्वारा इस अवसर पर कोचिंग क्लासेज के सभी बच्चों को नशे से हमेशा दूर रहने के लिए प्रेरित किया व सभी को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया,सभी बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से नशे से बचाव के तरीकों को जाना,अंत में नशा मुक्ति जागरूकता की शपथ दिलाई गई!इस अभियान में कोचिंग संचालक तरुण सिंह सगरावत,शिक्षिका स्वाति सगरावत एवं एमएसडब्ल्यू छात्र सोनू परमार व नवांकुर संस्था सेक्टर प्रभारी नवनीत परमार आदि उपस्थित थे!

Related Post