नशा मुक्ति बैठक का आयोजन:गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को दिलाई नशा न करने की शपथ

Neemuch Headlines November 22, 2022, 3:12 pm Technology

नीमच। क्षेत्र के ग्राम जयसिंह पुरा में नशा मुक्ति बैठक का आयोजन किया गया। इसमें गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए चर्चा की गई। रात्रि बैठक का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति बैंस की अध्यक्षता मे नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अंतर्गत दि 21/11/2022 दिन सोमवार को ग्राम जयसिंह पुरा में आयोजित रात्रि बैठक में जन अभियान परिषद के मेंटर्स व नशा मुक्त केंद्र नीमच के परामर्शदाता जीवन तिवारी द्वारा ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूक करते हुए बताया कि पिछले कुछ सालो से नशा लोगो को अपना आदी बना रहा है. लोग नशेड़ी बनकर अपना तथा अपनों का भविष्य बर्बाद करने को तुले हुए है. इसलिए हमें नशे से मुक्ति के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है।आज की युवा गुटका, बीडी, सीक्रेट और शराब पीकर खुद को शाही जीवन देना का प्रयास करता है. पर नशे से जीवन में सुधार नहीं किया जा सकता है. नशा जीवन की बर्बादी का सबसे बड़ा माध्यम है. लोगो में शिक्षा का अभाव होने के कारण लोग अपनी भलाई को नहीं समझ पा रहे है. इसलिए इस समय हमें नशा मुक्ति योजना के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत करवा कर नशा छुडवाने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के बारे में विस्तार से गांव वालों को जनकारी दी एवं फाउंडेशन की सदस्य व सेक्टर प्रभारी रेखा जाटव द्वारा अंत में बैठक में उपस्थित ग्राम वासियों को नशा मुक्त जागरूकता की शपथ दिलाई ।

इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की सदस्य एवं सेक्टर प्रभारी रेखा जाटव वह जन अभियान परिषद के मेंटर्स व नशा मुक्त केंद्र के परामर्शदाता जीवन तिवारी व स्थाई ग्रामीण जन उपस्थित थे..!

Related Post