आए दिन हो रही दुकानदारों के साथ मारपीट से परेशान दुकानदारों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने नहीं लिया मामले को गंभीरता से दुकानदारों का आरोप

Neemuch Headlines November 22, 2022, 10:11 am Technology

नीमच। विगत कुछ दिनों से नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर ग्राम जवासा चौराहा पर अज्ञात लोगो द्वारा दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। आये दिन उनसे कुछ भी खरीद कर खाना और बाद में पैसे देने के नाम पर उनसे मारपीट करना यह माहौल बना हुआ है। पहले भी इस प्रकार के दो तीन मामले आने पर संबंधित नीमच सिटी थाने को सूचना दी गई लेकिन पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, यह कहना जवासा चौराहे के स्थानीय दुकानदारों का है जो आये दिन प्रताड़ित हो रहे हैं। इस मामले में कल शाम एक दुकानदार के यहां कुछ अज्ञात लोगों ने आकर बेवजह मारपीट शुरू कर दी। जब स्थानीय लोगों ने नीमच सिटी पुलिस को फोन लगाया तो पुलिस घटना स्थल पर लगभग डेढ़ 2 घंटे बाद पहुंची। एवं केवल फॉरमैलिटी कर के चली गई। इस पर जवासा चौराहा के दुकानदारों का आक्रोश बढ़ गया और आज सुबह लगभग 7:00 से जवासा चौराहे पर नीमच मनासा रोड पर चक्काजाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। कर्मचारी वर्ग सहित अन्य सैकड़ों राहगीर आने जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। वही जवाहर चौराहा के दुकानदारों की मांग है कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए एवं पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही करें। हालांकि इस पुरे मामले में सिटी पुलिस को भी अभी पूरी जानकारी नहीं है।

Related Post