एमपीवीएचए संस्था द्वारा स्पेशल डे गतिविधि के उपलक्ष्य में विश्व बाल दिवस गतिविधि का किया गया आयोजन

रामेश्वर नागदा November 21, 2022, 7:57 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के जावद ब्लॉक के नगर परिषद परिसर सरवानिया महाराज में मध्य प्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन संस्था द्वारा जे.एस.आई. के सहयोग से एम-राइट परियोजना के अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन परियोजना के तहत स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर स्पेशल डे गतिविधि के अन्तर्गत विश्व बाल दिवस गतिविधि का आयोजन 05 वर्ष तक के आंगनवाड़ी में पंजीकृत बच्चों व उनकी माताओं के बीच किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष रूपेन्द्र जैन, स्वास्थ्य विभाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप शर्मा, महिला बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी सेक्टर सुपरवाइजर आभा पाटीदार, नगर परिषद पार्षद अनील राठौर व आशा सुपरवाइजर सुनीता सेन की उपस्थिति में राज्य परियोजना समन्वयक मनीष सक्सेना के नेतृत्व में व जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान द्वारा विश्व बाल दिवस गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमे शमील चौहान द्वारा संस्था व एम राइट परियोजना के बारे में व अपने उपस्थित सभी साथियो का परिचय दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप शर्मा द्वारा एम.आर. (मिजल्स रूबेला), कोविड टीकाकरण व रूटीन टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी बच्चों व उनकी माताओं को विस्तृत रूप से दी गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग से उपस्थित सेक्टर सुपरवाइजर आभा पाटीदार द्वारा न्यूट्रेशन (पोषण आहार) संबंधित जानकारी सभी बच्चों व उनकी माताओं को दी गयी। नगर परिषद अध्यक्ष रूपेन्द्र जैन द्वारा कार्यक्रम में उचित मार्गदर्शन देते हुए नगर परिषद में स्वास्थ्य संबंधी सभी गतिविधियों में पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया और साथ ही एमपीवीएचए के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नगर परिषद की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में लगभग 180 बच्चें व माताएं उपस्थित रहें। साथ ही विश्व बाल दिवस के उपलक्ष में आंगनवाड़ी में पंजीकृत 05 वर्ष तक के बच्चों को उपहार स्वरूप सीटी और बच्चों व उनकी माताओं को पौष्टिक आहार का पैक बनाकर सभी को वितरित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान, क्लस्टर समन्वयक चंदा साल्वी, इरफान मंसूरी व राजपाल आर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post