भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखने की हो चुकी है स्क्रिप्ट तैयार, न कोई दल न कोई नेता सब मिलकर लिखेंगे शहर बेचने की नई कहानी

एड.अमित शर्मा November 21, 2022, 4:20 pm Technology

नीमच। नीमच नगरपालिका हमेशा से ही अपने कारनामों को लेकर विवादों में रही है । नगर पालिका परिषद नीमच का गठन होते ही अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चुनाव चर्चा का विषय बन गया था जिस प्रकार से कांग्रेसी पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की थी उससे यह स्पष्ट हो गया था कि नीमच नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखने की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है और अब नीमच नगर पालिका भू माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन नीमच शहर की बेशकीमती भूमियों को खुर्द बुर्द करने का खेल शुरू हो चुका है । जनहित की आड़ में दोनों ही प्रमुख दलों से जुड़े नेताओं ने अपने हितों को साधने के खेल शुरू कर दिया है । कुछ जो पहले कांग्रेसी थे अब भाजपा में जाकर अपने अधूरे काम पूरे करवाने की जुगत में लगे हैं वहीं भाजपा से जुड़े कुछ भूमाफिया अब यह समझ चुके हैं कि उनके मंसूबे भी अब जल्द पूरे होने वाले हैं । सत्ताधारी पार्टी से जुड़े कुछ लोग जिन्होंने अवैधानिक रूप से नगरपालिका परिषद की भूमियों पर कब्जा कर रखा है वह अपने रसूख एवं पैसों के बल पर अपने काले कारनामों को सफेद चादर उड़ाने में लगे हैं । यह जो लोग हैं इन्हें शहरहित से किसी प्रकार का कोई मतलब नहीं है इनके राज में जनता चाहे बंगला बगीचा जैसी समस्या में उलझी रहे या लीज नवीनीकरण के लिए दर-दर भटकती रहे इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है । नई परिषद के गठन के बाद से ही शहर मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, सड़कें एवं नियमित पेयजल सप्लाई के लिए तरस रहा है वही इन नेताओं ने कुर्सी पर काबिज होते ही शहर की बेशकीमती जमीनों पर अपनी नजर गड़ा दी है ! अभी तो परिषद की मात्र दो बैठके ही हुई है जिनमें ही इनकी मिली जुली सरकार ने कई विवादित प्रकरण पास कर दिए हैं ! जिससे यह स्पष्ट है कि अब शहर की रखवाली करने वाला कोई नहीं बचा है ! सब मिलजुल कर इस शहर को लूटने की नई दास्तान लिखने की तैयारी कर चुके हैं ! जिनके ऊपर शहर बचाने की जिम्मेदारी है वह लिफाफों के बोझ तले दबे हुए नजर आ रहे हैं या फिर वह भी इनकी आड़ में अपने आड़े टेढ़े काम साधने में लग गए हैं ! अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिन्हें शहर की रखवाली की जिम्मेदारी सौंपी है वह शहर बचा पाएंगे या वह ही हमारे शहर को बेच देंगे !

Related Post