गुजरात प्रवास पर कैबिनेट मंत्री ओम सखलेचा ने जामनगर में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विशाल जनसभा को किया संबोधित

प्रदीप जैन November 20, 2022, 10:18 pm Technology

सिंगोली/जामनगर,गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात में भाजपा की सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। यह बात मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुजरात प्रवास के दौरान आज महानगर जामनगर के छोटी काशी स्थान पर विधानसभा क्रमांक 78 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रिवाबा रविन्द्र सिंह जडेजा एवं विधानसभा क्रमांक 79 से प्रत्याशी दिव्येश भाई अकबरी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मंत्री सखलेचा ने शुक्रवार को जामनगर में उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात् श्री सखलेचा जामनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करने सभा स्थल छोटी काशी पहुंचे। सभा को सम्बोधित करते हुए सखलेचा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के प्रति आम जनता का गहन विश्वास है। भाजपा की सरकार विकास की राजनीति कर रही है, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गुजरात विकास के मॉडल की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। उन्होंने कहा की मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात को जनता का प्यार और समर्थन एक बार फिर भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आपके इस स्नेह और समर्थन के लिए मैं अभिभूत हूं। मंत्री सखेलचा ने अंत में कहा की हमारी सरकार गुड गवर्नेंस, डेवलपमेंट और ईमानदारी के लिए काम करती है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप एकजुट होकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश कुमार, राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा से सांसद नरेंद्र कुमार, महानगर जामनगर के भाजपा अध्यक्ष विमल भाई कगथरा, महापौर सुश्री बीना बेन कोठारी, चुनाव में विधानसभा क्रमांक 78 के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जडेजा, विधानसभा 79 के प्रभारी नीमेष भाई कदानी, मनीष भाई कटारिया एवं पूर्व विधायक समेत वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या के आमजन उपस्थित थे।

Related Post