विश्व शौचालय दिवस पर विभिन्‍न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित

Neemuch Headlines November 19, 2022, 8:17 pm Technology

नीमच। विश्व शौचालय दिवस पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरुप्रसाद के नेतृत्व में जिले की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर स्‍वच्छता चौपाल, स्वच्छता श्रमदान एवं शाला के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता रैली आयोजित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम पवन पारीदार की उपस्थिति में ग्राम भाटखेड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें नीमच से भोपाल साईकल रैली के रुप में जा रहे एनसीसी केडेट्स की स्वच्छता रन में पाटीदार सम्मिलित हुए और एन.सी.सी.केडेट्स को सम्मानित किया।

एनसीसी केडेट्स की स्वच्छता रन जिले मे नीमच जनपद पंचायत के ग्राम जमुनिया कला, भाटखेड़ा, चल्दु से होकर गुजरी ओर ग्रामीणो को स्वच्छता का संदेश दिया ।

स्वच्छता रन का प्रारम्भ शहीद पार्क नीमच से पवन पाटीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरुप्रसाद, एन.सी.सी.के ले.कर्नल रिजवान खान व सुबेदार भवानी सिह द्वारा स्वच्छता रन को रवाना किया गया। स्वच्छता रन प्रारम्भ का पवन पाटीदार द्वारा भी भाटखेडा तक साइकिल चलाकर सम्मिलित हुए । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच राजेंद्र पालनपुर एवं जनपद पंचायत का समस्त स्टाफ उपस्थित था। इसी तरह जनपद पंचायत मनासा में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम फुलपुरा में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष , विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण मंडावरिया एवं मदन रावत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री डीएस मेश्राम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर ग्राम फूलपुरा में स्वच्छता रथ घर-घर कचरा संग्रहण वाहन का शुभारंभ किया गया।

Related Post