जोरदार हंगामे के बीच नगर पालिका परिषद के दूसरे विशेष सम्मेलन में मात्र 10 मिनट में 55 प्रस्ताव होकर सम्मेलन हुआ समाप्त

Neemuch Headlines November 18, 2022, 3:35 pm Technology

कांग्रेस पार्षद विरोध दर्ज कराते रहें परंतु सम्मेलन 10 मिनट में ही समाप्त हो गया ।

नीमच। नगर पालिका परिषद के आज दूसरे विशेष के दौरान जमकर हंगामा हुआ। आपको बता दें बंगला नंबर 60 मैं आयोजित इस विशेष सम्मेलन को लेकर दो-तीन दिन से चर्चाओं का दौर काफी गर्म रहा ऐसे में आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा कांग्रेस प्रदेशों ने जमकर हंगामा किया। परिषद में रखे गए 55 प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पास कर दिए गए वहीं कांग्रेसी पार्षद अपना विरोध दर्ज कराते रहे और सुरक्षात्मक जाली को लांग कर अध्यक्ष आसंदी तक जा पहुंचे। जहां काफी विरोध के बाद भी कांग्रेस पार्षदों की एक नहीं सुनी गई और हंगामे के बीच 55 प्रस्ताव मात्र 10 मिनट में पारित कर नगरपालिका का विशेष सम्मेलन समाप्त कर दिया गया। नगर पालिका परिषद का सम्मेलन आज दोप.1:00 बजे प्रारंभ हुआ और 1 बजकर 10 मिंट पर सभी प्रस्ताव पास हो गए इसके बाद अध्यक्ष बैठक संपन्न कर परिषद से बाहर निकल गई, वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने नगर पालिका सीएमओ के वाहन का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद की बैठक नियम और कायदे को ताक में रखकर की जा रही है और बहुमत का गलत उपयोग किया जा रहा है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है कांग्रेस पार्षदों की कोई बात नहीं सुनते हुए परिषद में रखे गए सभी सभी प्रस्ताव पास किए जा रहे हैं जो सरासर गलत है। नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने बताया कि परिषद में रखे गए 55 प्रस्ताव शहर हित के थे जो बहुमत के आधार पर पास किए गए हैं। वही भाजपा कार्यालय को जमीन आवंटित करने का मुद्दा भी यहां रखा गया था जो पूरे नियम के तहत आवंटित होगी। कांग्रेस पार्षदों ने बैठक की गरिमा को तोड़कर कर अपना विरोध दर्ज कराया है जो नहीं होना चाहिए था हम सभी की बात सुनने के लिए वहां बैठे थे शहर हित के सभी कार्य नियमानुसार किए जाएंगे।

Related Post