समस्त सेन समाज का दीपावली मिलन समारोह संपन्न, केबिनेट मंत्री सखलेचा ने समाजजनों को शुभकामना प्रेषित की

सुनील सोलंकी November 18, 2022, 11:25 am Technology

रतनगढ़। रतनगढ मे प्रथम बार दीपावली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 15 नवंबर 2022 को श्री कॉटीया बालाजी मंदिर परिसर रतनगढ़ मे आयोजन किया गया जिसमे समस्त सेन समाज देश कमेटी म.प्र. एवं राजस्थान के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

उक्त जानकारी देश कमेटी अध्यक्ष मुरली सेन एवं युवा अध्यक्ष श्रवण सेन द्वारा देते हुए बताया गया कि, प्रथम दीपावली मिलन समारोह मे ओमप्रकाश सखलेचा केबिनेट मंत्री ने दूरभाष पर सेन समाज के स्नेह मिलन को संबोधित किया गया तथा सभी को शुभकामनाओं के साथ ही हर कार्य मे सहयोग देने की घोषणाए की गई जिसमे सेन समाज द्वारा यशनगर जाट मे श्रीसेन समाज मंदिर के पिछे बरामदा निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया जिस पर केबिनेट मंत्री महोदय ने स्वीकृति प्रदान की गई तथा मत्री महोदय के निर्देशानुसार नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई -कचरूलाल, उपाध्यक्ष किरण- शिनन्दन छीपा, भाजपा नेता केशव चारण एवं नेमीचंद्र चारण ने कार्यकृम मे पधारकर सभी को शुभकामनाए दी तथा समस्त सेन समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत साफा बधाकर किया गया।

कार्यकृम मे नगर परिषद अध्यक्ष गुर्जर द्वारा समस्त सेनसमाज को दीपावली मिलन समाराह की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ही केशशिल्पी कार्य करने वाले सेन समाज को निःशुल्क दूकानों के प्लाट देने की घोषणा की गइ, जिसमे समस्त सेन समाज द्वारा नगर परिषद का आभार व्यक्त किया गया। तथा सेन समाज मे हर्ष की लहर व्याप्त है। कार्यकृम मे कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर एवं समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए तथा समस्त सेन समाज को शुभकामनाए दी। स्नेह मिलन समारोह मे मुख्य अतिथी- राजेश्वर सेन प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा म.प्र. ने उद्बोदन के दौरान सेन समाज के सभी संघठनों को जोडने हेतु एक भव्य बैठक एवं की गई यात्रा के संबंध मे बताया तथा सभी संघठनों को एक साथ चलने तथा विकास की गंगा बहाने के लिये विस्त्रृत से बताया गया। तथा बताया गया कि, वे पॉच स्कुलों के संचालन करते हुए समाज के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही सेन समाज के युवाओं को निरंतर रोजगार प्रदान कर रहे हैै। यदि समाज के एक संघठन द्वारा एक बच्चे को भी शिक्षित करने का बिडा उठाए तो निश्चित ही प्रदेश मे हजारो बच्चे प्रतिवर्ष शिक्षित होगें जिससे समाज का विकास आसानी से हो पाएगा। विशिष्ट अतिथी- सुरेश सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय नाई महासभा मप्र. निलेश जी सोलंकी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा म.प्र, सत्यनारायण सेन, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय नाई महासभा म.प्र., देश कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर लाल सेन ताल एवं देश कमेटी के समस्त पदाधिकारी, कमलेश सेन, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय नाई महासभा एवं संयोजक नारायणी सेना संस्था भीलवाडा, बाबुलाल सेन अध्यक्ष मंदिर समिति तारापुर, कन्हैयालाल सेन अध्यक्ष बिजयपुर क्षैत्र, भेरूलाल सेन कोषाध्यक्ष मंदिर समिति यशनगर जाट, सहित सेन समाज के वरिष्ठजन मंचासीन थे। कार्यकृम मे कनेरा क्षैत्र के समाजजन ने चौरासी क्षैत्र मे सदस्यता गृहण की तथा देश कमेटी तहसील कार्यकारिणी का अनुमोदन किया गया एवं कार्यकृम के पश्चात सभी का सहभोज हुआ। कार्यकृम मे मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न संघठन के जिलाध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष, समाज के पत्रकारगण एवं बडी संख्या मे समाजजन एकत्रित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत मुरली सेन देवरिया, श्रवण सेन झातला, सत्यनारायण सेन पेन्टर सिंगोली, सुरेश सेन पलासिया, दिलीप सेन झॉतला, भरत कुमार भाटी अध्यापक रतनगढ़, पारस सेन थडोद, मुरली सेन कदवासा ने किया कार्यकृम का संचालन भरत कुमार सेन ने किया तथा आभार श्रवण सेन ने किया।

Related Post