शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के प्रतिभावान खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन

अभिषेक गुप्ता November 17, 2022, 8:33 pm Technology

रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा बैडमिंटन और क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए हुआ है ।15 नवंबर को उज्जैन में संपन्न संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता और क्रॉस कंट्री दौड़ में महाविद्यालय के दो खिलाड़ियों हेमलता मालवीय एम.एससी केमिस्ट्री ने बैडमिंटन और नरेंद्र खींची बी.ए. प्रथम वर्ष ने क्रॉस कंट्री रेस में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्पर्धा में स्थान बनाने में सफलता हासिल की।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन पर हर्ष व्यक्त किया तथा महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि माना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री उदयभान सिंह यादव ने बताया कि उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी नरेंद्र खींची ने 1250 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान बनाने में सफल रहे वहीं हेमलता मालवीय ने बैडमिंटन स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुई ।आगामी दिनों में महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली नेशनल स्पर्धा में दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी खेल विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे ।

महाविद्यालय परिवार के द्वारा दोनों ही खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

Related Post