खबर का असर- कपिलधारा योजना की आड़ में पुराने बने हुए पर कुँए पर मस्टर से काम करने वाले मामले पर बेठी जांच

मंगल गोस्वामी November 17, 2022, 6:23 pm Technology

मनासा। ग्राम पंचायत के स्थानिय हितग्राही निवासियो को योजना का लाभ नही देते हुए अन्य पंचायत के लोगो के नाम का उपयोग कर पहले से निर्माणाधीन कुऐ मे हो रहा नरेगा योजना की शासकीय राशी का खुला दुरुपयोग। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बावडा द्वारा जिस कपिल धारा हितग्राही के नाम का उपयोग किया जा रहा वह ग्राम पंचायत बावडा का निवासी नही होते हुए वोटर नामावली मे भी उस का नाम नही है। आपको बता दे की जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते अर्जुन पिता जगदीश पाटीदार के नाम से रातीतलाई गांव मे वर्तमान मे नरेगा योजना से कपिल धारा कुआ खुदाई कार्य कागजो मे चालु बताया जा रहा जा रहा है। नरेगा से मस्टर भरे जा रहे है। जिसकी जमीन हकीकत यह है कि कुआ पहले से निर्माणाधीन है। जिस प्रकार से पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा मस्टर चलाकर फर्जी भुगतान किया जा रहा है। जिससे बडे स्तर की मिलि भगत होना सामने आ रहा है।

इस मामले का समाचार कल जब जारी हुआ था तो मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ डी मशराम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। इनका कहना:- पूरा मामला आपके द्वारा जानकारी में आया है मामले को गंभीरता से लेते हुए तिवारी जी को जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत सत्य पाई जाती है तो शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। -डी मशराम सीईओ जनपद मनासा

Related Post