यूनिवर्सिटी तैराकी मे नीमच के आदित्य ने दिखाया दम, अपने सभी इवेंट मे रहे प्रथम

Neemuch Headlines November 15, 2022, 8:49 pm Technology

नीमच। विक्रम यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नीमच द्वारा नीमच नगर पालिक एवं तैराकी संघ के सहयोग से 14 नवम्बर को आयोजित हुई । जहाँ नीमच के स्टार खिलाड़ी आदित्य मनीष प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने तीनो इवेंट मे प्रथम रहे। आदित्य 26 से 29 दिसंबर भुवनेश्वर उड़ीसा नेशनल टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व।

महाविद्यालय स्पोर्ट्स ऑफिसर संजीव थोरेचा ने बताया की 13 संभाग से आये खिलाड़ियों मे प्रथम आने वाले खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता मे लेंगे हिस्सा एवं नीमच नगर पालिका के सहयोग एवं न पा पूल कर्मचारी लाइफगार्ड कोच सुधा, आयुष ,नीलेश,एवं अभिषेक के मह्त्वपूर्ण सहयोग को किया याद और प्रशंसा की। नीमच तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंचानी ने बताया कि नीमच तैराकी का भविष्य सुनहरा है आने वाले समय मे नीमच के नानक, सिद्धांत, ख्याती, प्रतिक, शुभम, कनक श्री की तरह अन्य खिलाड़ी राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मूलचंदानी ने बताया कि गर्व की बात है नीमच के पास आज अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी है सबसे महत्वपूर्ण सभी खिलाड़ी नीमच नगर पालिका पूल ( सरकारी पूल ) से निकले जबकी देश के हर हिस्से से प्राइवेट पूलों से हि निकलते है खिलाड़ी। यह गौरान्वित पल हमे मुख्य रूप से नीमच नगर पालिका एवं नीमच पत्रकारिता के सकारात्मक सहयोग एवं खिलाड़ियों पर मेहनत करने वाले कोचेस एवं नन्हे नन्हे बच्चो को पूल पर लाने पेरेंट्स का जूनून का नतीजा हैँ।

Related Post