खुशियों की दास्‍ंता/ मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेकर आत्‍मनिर्भर बने जनजाति वर्ग के निशांत मकवाना

Neemuch Headlines November 14, 2022, 5:38 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेकर नीमच विकास नगर निवासी जनजातीय वर्ग के निशांत मकवाना न केवल स्‍वंय आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बने है बल्कि 6 अन्‍य युवाओं को भी रोजगार उपलब्‍ध करवा रहे हैं।

निशांत मकवाना ने मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 12.21 लाख का ऋण लेकर एकजिला एक उत्‍पाद के तहत चयनित धनिया का ग्रेडिंग एवं क्लिनिंग प्‍लांट ग्राम कनावटी में स्‍थापित किया है। इस प्‍लांट से उन्‍हे प्रतिमाह लगभग चालीस हजार रूपये की शुद्ध आय हो रही है। मंकवाना ने अपना स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर आत्‍म निर्भरता हांसिल की है।

साथ ही मंकवाना ने अपने प्‍लांट में 6 अन्‍य युवाओं को भी रोजगार उपलब्‍ध करवाया है।

Related Post