खुशियों की दास्‍ंता मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना से मिला सहारा कॉस्‍मेटिक दुकान संचालित कर खुश है देवकन्‍या

Neemuch Headlines November 14, 2022, 5:34 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ उठाकर,अपनी स्‍वयं की कॉस्‍मेटिक की दुकान संचालित कर,जनजातीय वर्ग की ग्राम बैलारी निवासी देवकन्‍या भील काफी खुश है। देवकन्‍या ने मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया नीमच से 50 हजार रूपये का ऋण लेकर स्‍वयं की कास्‍मेटिक सामान की दुकान स्‍थापित की। इससे उसे अच्‍छी आमदनी हो रही है। शासन की ओर से उसे 15 हजार रूपये का अनुदान भी मिला है।

देवकन्‍या मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ मिलने पर,मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्‍यक्‍त करते हुए,उन्‍हेधन्‍यवाद दे रही है।

Related Post