बड़ी खबर -जीरन क्षेत्र में एक बार फिर तेंदूआ देखकर मचा हड़कंप किसान ने लगाई पैदल दौड़।

दुर्गाशंकर लाला भाट्ट November 13, 2022, 11:58 am Technology

जीरन। इन दिनों फसलों को पानी पिलाने के लिए किसान देर रात तक खेतों में रह रहे हैं। ऐसे में तेंदूए को देखकर ग्रामीण लोग आतंकित हैं। कुछ दिनों पूर्व जावद तहसील के मोरवन क्षेत्र में भी ऐसा एक मामला सामने आया था जहां किसान ने खेत में तेंदुए को देखा था तो तुरंत वहां से भागने में समझदारी दिखाई। इस समाचार के जारी होने के 2 से 3 दिन बाद कल देर रात फिर नीमच जिले के जीरन में जगेपुर वीरान इलाके में किसान द्वारा खेतों में पानी पिलाने के दौरान खेत में तेंदुए को देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में पानी पिलाते समय किसान ईश्वर सिंह व सुखलाल अहिरवार ने शाम को 7:00 बजे के करीब कुए के आसपास तो 2 तेन्दुओ की हलचल देखी जिससे बाद किसान डर कर कुए पर बने घर पर छुप गए वह कुछ देर बाद ऊपर मुंडेर पर जाकर लाइट जला कर देखा तो दो तेंदुए खेत के आसपास घूम रहे थे उन्होंने आवाज लगाकर आसपास कार्य कर रहे हैं किसानों को भी सचेत किया वह अपनी मोटरसाइकिल छोड़ पैदल पैदल ही रास्ते से गांव की तरफ दौड़ लगा दी तेंदुआ देखने से व कुछ ही दूरी पर तेंदुए का सामना होने से भी किसान काफी डर गया था। मौके पर हमारे सवांददाता ने जाकर देखा तो वहां पर कुछ सम्भावित पदमार्क भी दिखे है।

Related Post