सिंगल युज प्लास्टिक को हटाना है बाजारो को पाॅलीथीन मुक्त बनाना है, पाॅलीथीन के खिलाफ नगर परिषद ने चलाया अभियान

प्रदीप जैन November 12, 2022, 7:36 am Technology

सिंगोली। स्थानीय नगर परिषद सीएमओ प्रमोद जैन के नेतृत्व मे शुक्रवार दोपहर को पाॅलीथीन मुक्त हो बाजार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन के निर्देश पर पुरे देश मे पर्यावरण दुषित ना हो इसके लिए सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग बाजार मे कोई भी दुकानदार नही करे और बाजार को पाॅलीथीन मुक्त बना कर पर्यावरण स्वच्छ और अच्छा रहे इसमे सहयोग करने की अपील की। नगर परिषद सिंगोली के सीएमओ प्रमोद जैन के नेतृत्व मे दिनांक 11 नवम्बर शुक्रवार दोपहर को पाॅलीथीन मुक्त बाजार अभियान चलाकर नये बस स्टैंड, सब्जी मण्डी, सहित अनेक दुकानदारो की दुकानो पर जाकर सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नही करने का संकल्प करवाया साथ ही कपड़े या कागज के केरी बेग उपयोग मे लाने की बात कही। आज चलाये गए अभियान मे नगर परिषद सीएमओ प्रमोद जैन, सफाई निरिक्षक बंशीलाल छपरिबंद,फारूक भाई, कंवरलाल प्रजापत, सुनिल टांक, मंगल सोनी सहित अन्य नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post