रबी फसल के सीजन में बिजली और खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं नहीं होने से किसान परेशान, किसान नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन, रैली निकाली, सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines November 12, 2022, 7:31 am Technology

नीमच। रबी की फसल के सीजन में किसानों को पर्याप्त बिजली और खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है। किसान परेशान है, पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार किसानों को शोषण कर रही है। किसानों की इस समस्या को लेकर शुक्रवार 11 नवंबर को कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं किसान नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में कांग्रेस ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया। इस दौरान एलआईसी रोड़ स्थित श्री अजमीढजी चौराहा से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली गई और थाली बाजाकर प्रदेश की शिवराज सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। इसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीदार विवेक गुप्ता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि जिले में अन्नदाता किसान दर-दर भटक रहे है पहले प्राकृतिक आपदा बे मौसम बारिश से किसानों की फसले खराब हुई, जिसकी सरकार ने ना कोई राहत राशि दी ना मुआवजा दिया और ना ही आज तक कोई बीमा क्लेम मिला है। अब रबी की फसल के सीजन में खाद के लिए किसान परेशान हो रहा है दिन भर कतार में खड़े होने के बाद भी किसान को पर्याप्त खाद नहीं उपलब्ध नहीं हो रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंचों से घोषणा थी कि डिफाल्टर किसान को भी सोसायटी से नगद भाव में खाद उपलब्ध करावाएंगे, लेकिन किसानों द्वारा नगद राशि देने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। निजी क्षेत्र में किसानो से यूरिया व डीएपी के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं । बिजली ड्रिपिंग से खराब हो रहे मोटर पंप :- ज्ञापन में यह भी बताया कि किसानो को विद्युत 6 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन पानी के मोटर पंप ड्रीप मार रहे हैं। ओवर लोड के कारण पानी की मोटरे चल नही पा रही है और खराब हो रही है। ओवरलोड से अनेक गांवों में विद्युत डीपी बंद हो गई है, जिन्हें सुधारने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जहां 63 की डीपी है वहा 100 से 125 तक का लोड देकर नऐ कलेक्शनों को बढाया जा रहा है। किसान बिजली के बिल बराबर जमा कर रहे हैं। बावजूद उन्हें पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है। खाद के लिए करना पड़ा 80 किमी का सफर :- ज्ञापन में यह भी बताया कि जो किसान राष्ट्रीयकृत बैंक के खातेदार है, पावती के नाम पर भी उन्हें खाद (यूरिया) नहीं दिया जा रहा है। जावद में मार्कफेड का एक गोडाउन है। जहाँ से कुछ ही किसानों को खाद दिया जा रहा है। जावद से सिंगोली और धारड़ी की दुरी 80 से 90 किमी है वहां से किसान इस उम्मीद में जावद आता है कि उसे खाद उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है। प्रदेश में जावद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा डिंगे हांकते हैं और मंच से कहते है कि बीमा कम्पनी किसानों को बीमा राशि देगी। मुआवजा की बात तो छोड़ ही दो, लेकिन विडंबना यह है कि किसानों को बीमा तक नहीं मिल रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में दौरान फसल बीमा, बीना सर्वे के पूर्ण मुआवजा किसानों को दिया गया था और उनका ऋण भी माफ किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता विधायक, मंत्री सत्ता के मद में मदहोश है । प्रशासन के अधिकारी भी नींद निकाल रहे है और किसानो की व्यथा सुनने को तैयार नहीं। यूरिया वितरण केंद्र खोलने की मांग :- ज्ञापन में मांग की गई कि खाद और बिजली की व्यवस्था सरकार तत्काल सुधारे और किसानों को राहत प्रदान करें। अन्यथा किसानों के हित में कांग्रेस को किसानों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन में रतनगढ़, सिंगोली, जाट एवं सरवानिया महाराज में खाद (युरिया) के प्राइवेट या सहकारी केन्द्र खोलने की मांग भी की गई। ज्ञापन देने के पूर्व निकाली गई रैली में युवक कांगेस, एनएसयुआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कुंभकर्ण नींद में सोई हुई प्रदेश की शिवराज सरकार को जगाने थाली और बर्तन बजाकर विरोध जताया। ज्ञापन कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर के नेतृत्व में दिया गया। इस मौके ब्लॉक कांगेस जावद, रतनगढ, सिंगोली के अध्यक्ष कैलाश अहीर, राजेंद्र मंडोवरा, बनवारी जोशी, निलेश रावल, शंभु चारण, ओम प्रकाश राव, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र पाटीदार, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल चौरसिया, विमल नागोरी, युवा कांग्रेस पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। विद्युत अधिकारियों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल :- किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, रैली और ज्ञापन के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल किसान नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचा और विद्युत अधिकारियों से मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली नहीं मिलना, डीपियों पर ओवर लोड के कारण ड्रिपिंग से पानी की मोटरों के खराब होना आदि की समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत अधिकारियों से तत्काल उस विद्युत डिपियों को बदलने की भी मांग की है, जो खराब होकर बंद पड़ी है।

Related Post