देर रात किसान राकेश रावत पहुंचा खेत पर अचानक दिखा खूंखार शेर और फिर हुआ ये, घटना नीमच जिले के इस गाव की, पढ़े पूरी खबर

Neemuch Headlines November 10, 2022, 10:02 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बसेड़ी भाटी व मडावदा के बीच आज फिर एक शेर को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार किसान ने बताया कि अभी अभी रात्रि लगभग 8 बजे मडावदा निवासी किसान जब अपने खेत पर फसल को पानी पिलाने गया तभी खेत किनारे झाड़ियों में उसे कुछ आवाज सुनाई दी, जैसे ही किसान ने बैटरी डाली तो देखा वहां एक शेर खड़ा था, हलाकि दिखने में वह तेंदुए जैसा है। किसान ने तुरन्त अपने मोबाइल फ़ोन से खड़े हुए जानवर की फ़ोटो खीच ली।

इस दौरान किसान राकेश रावत अपनी जान बचाकर मोके से तुरन्त भागा। एवं गांव में पहुंचकर घटना के बारे में ग्रामीणों को बताया। वही ग्रामीणों का कहना है की पिछले कुछ दिनों से बसेड़ी भाटी के जंगलो में व मडावदा के खेतों में तेंदुआ दिखाई दे रहा है। कई किसानों से उसका आमना-सामना हुआ है व ग्रामीणों में ख़ासकर रात्रि में दहशत का माहौल है।

वन विभाग को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए ताकि समय रहते कार्यवाही होने से अनहोनी से बचा जा सके।

Related Post