Latest News

स्वच्छंद विचरण करते हुए पशुधन पंहुचा रहें नुकसान आमजन परेशान परिषद ध्यान दें--मुकेश जिगर

विनोद पोरवाल November 6, 2022, 4:16 pm Technology

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में गौ माता व पशुधन नगर में स्वच्छंद रूप से विचरण करते हुए आमजन को पहुंचा रहे हैं नुकसान, लेकिन बार-बार नगर परिषद का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाने के बाद भी परिषद ध्यान नहीं दे रही है। इसके चलते नगर की जनता परेशान है नगर में स्वतंत्र रूप से भम्रण करने वाले पशुधन में गाय बछड़े बेल और सांडो का झुंड का झुंड रहता है जो आए दिन चौराहों पर आपस में भिड़ जाते हैं जिससे महिला बच्चे व वृद्ध जन दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसी के साथ नगर की दुकानों पर सांड व गायों के बछड़े और गाय नुकसान पहुंचाते हैं नगर में स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं में कई तो पशुपालकों के हैं जिनके कानों में चिन्ह लगे हुए होने के बाद भी नगर परिषद पशु पालकों पर कोई कार्यवाही नहीं करने व नगर के आसपास गौशाला होने के बाद भी पशुओं को गोशाला में ना छुड़वाया जा रहा साथ ही सांड और बेलों को अन्यत्र छुड़वाने की व्यवस्था नगर परिषद के नहीं करने से नगर की जनता परेशान है। उक्त प्रेस नोट देते हुए ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री मुकेश जिगर ने बताया कि अगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों ने इस और ध्यान नहीं दिया तो आक्रोशित जनता द्वारा नगर में स्वच्छंद विचरण करते पशुओं को एकत्रित करके नगर परिषद के परिसर में छोड़ा जाएगा एवं नगर में कोई भी घटना दुर्घटना पशुओं के कारण घटती है जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद की रहेगी समय रहते ध्यान दें अन्यथा जनता का आक्रोश कभी भी नगर परिषद के खिलाफ फुट सकता है जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद की रहेगी।

Related Post