Latest News

कंजार्डा में राजस्व एवं कृषि विभाग का "औचक निरीक्षण", उर्वरक विक्रेताओं की जांच

सुनील सोलंकी November 5, 2022, 8:12 pm Technology

नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में विकासखण्ड मनासा मैं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा गठित, कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा शनिवार को कंजार्डा में उर्वरक विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मैं जांच दल ने उर्वरक विक्रेताओं के दुकान एवं गोडाउन का निरीक्षण स्टाक का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन किया । कृषि एवं राजस्व विभाग के दल्ले विक्रेता "वैभव इन्टरप्राइजेस कन्जाडा पर NIPIK, DAP तथा MOP उर्वरक मे 5से20 बेग उर्वरक का अंतर आने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। संतुष्टी पूर्वक, जवाब नही आने पर उक्त विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत उर्वरक पंजीयन निरस्त करने की कायवाही की जायेगा । साथ ही कृषि विभाग द्वारा उर्वरक एवं बीज के नमूने लेने की कार्रवाई भी की गयी।

Related Post