Latest News

ज्ञानोदय महाविद्यालय में एक दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम संपन्न

Neemuch Headlines November 5, 2022, 8:07 pm Technology

नीमच। शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था ज्ञानोदय महाविद्यालय कनावटी में शिक्षकों के बौद्धिक विकास के लिए एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय एडवांस डाटा एनालिसिस फॉर रिसर्च था!आज की कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ जाने-माने हेमंत द्विवेदी है!जिन्हें भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा एनपीटीईएल डिसिप्लिन स्टार मैथमेटिकल साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है!कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञानोदय इंटरनेशनल विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती गरिमा चौरसिया थे!सर्वप्रथम शिक्षा की देवी मां सरस्वती जी का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया!इस एक दिवसीय कार्यशाला में ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी शिक्षकों ने भाग लिया!हेमंत द्विवेदी द्वारा बड़ी उत्सुकता से सभी शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि रिसर्च क्या होता है रिसर्च क्यों जरूरी है हाइपोथेसिस हम कैसे रिसर्च के क्षेत्र में उपयोग में ला सकते हैं, अनुसंधान की नई तकनीक से सभी शिक्षकों को विस्तार से बताया! इस अवसर पर बालकवि बैरागी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र शक्तावत ने अपने आपको उद्बोधन में बताया कि शिक्षक के जीवन में अनुसंधान का विशेष महत्व है अनुसंधान से सभी शिक्षक अपने बहुमुखी प्रतिभा का विकास करता है!कार्यशाला मैं मुख्य भूमिका प्रो.संदीप सोनगरा, प्रो.केतन खंडेलवाल, प्रो.रवि चौरसिया, डॉ.श्रद्धा आर्य की रही! कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रो.विनीता डावर ने किया! आभार प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत सर ने व्यक्त किया! उक्त जानकारी प्रो.अनूप चौधरी ने दी!

Related Post