Latest News

नीमच तैराकी इतिहास् मे जुड़ा एक और पन्ना, नेशनल तैराकी मे कनक श्री धारवाल को मिली कामयाबी

Neemuch Headlines November 4, 2022, 7:11 pm Technology

नीमच। के वी नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप 2022-23 ग्वालियर मे आयोजित आज म प्र की ओवर आल चेम्पियन अवार्डी तेजप्रकाश धारवाल की सुपुत्री कनक श्री धारावाल ने फहराया म प्र का झंडा । 200 मीटर बैक स्ट्रोक मे जिता ब्रॉंज । कनक श्री धारवाल के वी क्र 2 की छात्रा ने अंडर 14 मे खेलते हुए अपना बेस्ट टाइम देते हुए ब्रॉंज मैडल पर किया कब्ज़ा। नीमच वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि जावद निवासी कनक श्री को खेलों मे प्रेणना उनके दादा देवीलाल धारवाल जो जावद मे एक अच्छे पहलवान थे और पिता म प्र पुलिस कर्मचारी हाल मुकाम नीमच तेजप्रकाश की इच्छा शक्ति से मिली । कनक श्री के सुबह शाम 5-6 घंटे प्रेक्टिस का परिणाम है कि वह आल इंडिया के वी नेशनल मे आज पदक विजेता है । आज जैसे ही मैडल कि न्यूज़ ग्रुप मे मिली सभी तैराक खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों मे खुशी कि लहर फैल गई । बधाइयों का लगा ताता । मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया इस जीत के हकदार न पा प्रशासन है जिसने स्विमिंग पूल , तैराकी कोचेस एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई । आज नीमच न पा के पास प्रशिक्षित , सर्टिफाइड एवं नेशनल प्लेयर कोच एवं लाइफ गार्ड आयुष गौड़ ,सुधा सोलंकी , नीलेश घावरी , अभिषेक अहीर एवं रोहित अहीर उपलब्ध है, जिसकी बदौलत करोना के बुरे समय के बाद भी इस साल का पहला नेशनल जितने मे कामयाब रहा नीमच । संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया नीमच की धरती से तैराक खिलाड़ी निकलना शुरु हुए है यह प्रयास रहेगा कि नये खिलाड़ी निरंतर निकलते रहे संघ को हमेशा प्रशासन का सहयोग मिलता रहा है उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा तो खिलाड़ी देश विदेश मे नीमच का नाम रोशन करते रहेंगे । के वी 2 वाइस प्रिंसिपल जोशी खेल शिक्षक आदित्य एवं स्कूल स्टाफ ने खुशी जताते हुए कनक श्री को दी बधाई । *कृतिका सोनी नेशनल तैराक और कनक श्री की वार्ड पार्षद ने बताया कि 1978 मे मुख्यमंत्री स्व. वीरेंद्र कुमार सकलेचा ने संभाग का पहला अन्तराष्ट्रीय पूल का उद्घाटन किया था और आज जावद के लिए हर्ष का विषय है की जावद की मिट्टी मे खेले नानक मूलचंदनी अन्तराष्ट्रीय पदक विजेता और अब नेशनल पदक लाने वाली म प्र का गौरव बढ़ाने वाली लाडली कनक श्री धारवाल है सच गौरव का विषय है।

Related Post