Latest News

कंजार्डा पठार को मिली बड़ी सौगात, 3 करोड़ से ऊपर की लागत से बनने वाली चौकड़ी से झरनेश्वर महादेव सड़क का हुआ भूमिपूजन

सुनील सोलंकी October 31, 2022, 7:20 pm Technology

मनासा। मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले धार्मिक झर्नेश्वर महादेव मंदिर से चौकड़ी तक जाने वाली करीब 3 करोड़ 29 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सुबह 9.30 बजे झरनेश्वर महादेव में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, दिलीपसिंह परिहार विधायक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध (माधव) मारू विधायक मनासा द्वारा की गयी। विशेष अतिथि के रूप में सज्जनसिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत नीमच, पवन पाटीदार जिलाध्यक्ष भाजपा नीमच, भगीरथ जनपद सदस्य, श्रीमती टीना सुनील धाकड़ जनपद सदस्य और कैलाश पुरोहित अध्यक्ष भाजपा दीनदयाल मण्डल मनासा उपस्थित रहें। झरनेश्वर महादेव सड़क का भूमिपूजन की खबर मिलने से चौकडी ओर पठार क्षेत्र में अपार उत्साह देखने को मिला जिसके चलते क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण भूमिपूजन के साक्षी बने। करीब सवा 3 किमी लंबी सड़क के लिए 3 करोड़ 29 लाख 81 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क बनाएगी। इस सड़क निर्माण से धार्मिक स्थल काफी विकसित होगा।

Related Post