Latest News

मनासा पुलिस की प्रताड़ना के चलते 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या गुस्साए नागरिकों ने किया चक्काजाम

Neemuch Headlines October 31, 2022, 1:49 pm Technology

मनासा। लगातार कई मामलों में सुर्खियों में रहने वाली मनासा पुलिस एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई जहां पुलिस की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। यह आरोप मृतक के परिजनों ने मनासा पुलिस पर लगाते हुए कहा की मनासा पुलिस आए दिन युवक को थाने पर बुलाकर मारपीट करती थी एवं वापिस फिर थाने पर आने को रहती थी, ऐसा काफी समय से चला आ रहा था, आखिर पुलिस की मार और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरथ उर्फ बबलू बागली अलवर 20 वर्ष निवासी मनासा ने जैसी आत्महत्या की परिजन उसके शव को लेकर मनासा थाने के बाहर बैठ गए इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक थाने के बाहर चक्काजाम करते नजर आए एवं प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों के हाय हाय के नारे लगाते रहे एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। थाना प्रभारी के एल दांगी से इस विषय में जानकारी चाही गयी परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं पुलिस आखिर किस वजह से से प्रताड़ित कर रही थी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों का आंदोलन जारी था।

Related Post