Latest News

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित 5 मंदिरों पर भव्य आतिशबाजी एवं महाआरती के साथ होगा अन्नकूट प्रसादी का आयोजन

निर्मल मूंदड़ा October 29, 2022, 6:55 pm Technology

रतनगढ़। प्रतिवर्ष दीपावली के पश्चात रतनगढ़ में अन्नकूट महोत्सव की भारी धूम मचती है। और सभी मंदिरों पर पूड़ी सब्जी मिठाइयों का भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाता है।

जिसमें विशेष रूप से एकम से लगाकर पंचमी सप्तमी नवमी आदि तिथियों पर सभी मंदिरों पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष भक्त मंदिरो पर कतार में खड़े होकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण करते हैं।

आज भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर सायं 6:00 बजे भव्य रंगारंग आतिशबाजी एवं सुमधुर भजनों पर नाचते गाते महाआरती के पश्चात अन्नकूट प्रसादी का वितरण होगा। आज भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के साथ ही श्री रामघाट हनुमान मंदिर नदी दरवाजा, श्री शीतला माता मंदिर, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सोलंकी समाज,श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर पुलिस थाना रतनगढ़ पर अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

क्षेत्र के सभी श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तगण अधिक अधिक संख्या में पधार कर प्रसाद ग्रहण करें।

Related Post