Latest News

सीआरपीएफ में दिनांक 31/10/2022 को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ मनाए जाने के अनुक्रम में आज सायकल रैली का आयोजन हुआ

Neemuch Headlines October 29, 2022, 4:35 pm Technology

नीमच। ‘राश्ट्रीय एकता दिवस‘ जो दिनांक 31 अक्टूबर को मनाया जाना है के अनुक्रम में आम जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने एवं राश्ट्रीय एकता का संदेष देने के के लिए प्रथम बटालियन, केरिपुबल के तत्वावधान में आज दिनांक 29/10/2022 को प्रातः 0700 बजे ग्रुप-केन्द्र, केरिपुबल, नीमच तथा नीमच स्थित अन्य केरिपुबल के संस्थान/युनिट द्वारा संयुक्तरूप से साईकल रैली निकाली गई। उक्त रैली को श्री रामकृश्ण, पुउमनि, रैंज कार्यालय, नीमच द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सरदार गेट से रवाना किया। उक्त रैली में लगभग 500 अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया। रैली नीमच षहर के विभिन्न मार्गो तथा फव्वारा चैक होते हुए मेहता गेट पर आकर सम्पन्न हुई। स्थानीय नागरिको द्वारा रैली में भाग लेने वाले जवानों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। साईकल रैली में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामकृश्ण, पुउमनि, रैंज कार्यालय नीमच, श्री सौरभ चैधरी, कमाण्डेंट, प्रथम बटालियन एवं श्री अमर सिंह मीणा, कमाण्डेंट, आरटीसी, नीमच एवं अन्य वरिश्ठ अधिकारी पूरी रैली के दौरान उपस्थित रहे। अपने समापन सम्बोधन में श्री रामकृश्ण, पुउमनि, रैंज कार्यालय नीमच ने जवानों को सदैव देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

Related Post