Latest News

अखण्ड रामायण पाठ का परायण व अन्नकूट प्रसादी वितरित होगी हनुमान मंदिर पर

विनोद पोरवाल October 28, 2022, 4:16 pm Technology

कुकडेश्वर। कुकड़ेश्वर मनासा रोड स्थित मनासा नाके के समीप श्री पार्वती मंदिर के सामने वाले श्री वीर हनुमान मंदिर पर जन सहयोग से अखंड रामायण पाठ का परायण 29 अक्टूबर 2022 शनिवार को प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होगा हनुमान भक्तों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अखंड रामायण पाठ के पूर्व श्री हनुमान जी महाराज का रुद्राभिषेक आर्कषक चोला श्रृंगार पूजन के साथ ही अखंड रामायण पाठ का परायण प्रारंभ होगा जिसकी पूर्णाहुति 30 अक्टूबर 2022 रविवार को प्रातः 11:30 बजे होगी तत्पश्चात हवन एवं महा आरती के साथ ही कन्या व ब्रह्म भोज का आयोजन रखा गया है।

इसी क्रम में शाम 4:00 बजे से हनुमान मंदिर पर अन्नकूट प्रसाद का वितरण होगा नगर एवं आसपास के समस्त धर्मावलंबियों से आयोजक समिति द्वारा अनुरोध किया कि अधिकाधिक संख्या में अखंड रामायण पाठ व अन्नकूट प्रसाद का लाभ लेवे।

Related Post