Latest News

सरवानिया महाराज में घास भैरव जी ने किया नगर भ्रमण, इस धार्मिक आयोजन के प्रति लोगों में रहा उत्साह

Neemuch Headlines October 27, 2022, 9:27 pm Technology

सरवानिया महाराज।दीपावली के पावन पर्व भाई दूज पर घास भैरव जी ने किया नगर भृमण। वर्षो पुरानी परंपरा के अनुसार भाई दूज पर शहर के सभी बेलो को सजाया जाता है और फिर घास भैरव जी को बेलो के साथ नगर भ्रमण करवाया जाता है, मान्यता है की घास भैरव के नगर भ्रमण करने से नगर से आपदाएं दूर रहती है और लोगों के साथ पशु भी निरोग रहते हैं। इसी परंपरा के अनुसार आज प्रातः 8 बजे माली मोहल्ला स्थित श्री घास भैरव मन्दिर से गांव के लोगों ने घास भैरु महाराज की ढोल धमाकों के साथ पूजा अर्चना की बाद में भैरुजी महाराज को मदिरापान कराया गया। फिर भेरुजी की सवारी प्रारंभ हुई जो नगर के सदर बाजार जावी चौराया मिडिल स्कूल बस स्टैंड हरिया भेरू चौक शिव मंदिर भ्रमण कर पुनः माली मोहल्ला स्थित घास भैरव मन्दिर पहुचीं, जहां पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर आयोजन संपन्न हुवा।

घास भैरव जी के नगर भ्रमण आयोजन को लेकर लोगो में काफी उत्साह रहा। इस दौरान आतिशबाजी भी जमकर की गईं। ग्रामीणों की माने तो घास भैरव के नगर भ्रमण करने से नगर से आपदाएं दूर रहती है और नागरिक व पशु निरोगी रहते हैं। अन्य विपत्तियों का साया भी नगर से कोसों दूर रहता है। इस धार्मिक आयोजन में प्रतिवर्ष अधिक से अधिक लोग हिस्सा लेते है। इस पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन व नगर परिषद का पूर्ण सहयोग रहा।

Related Post