Latest News

प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना के तहत आवेदन आमंत्रि‍त

Neemuch Headlines October 27, 2022, 5:28 pm Technology

नीमच| सहायक संचालक मत्‍स्‍य उद्योग नीमच ने बताया, कि प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सभी महिला तथा पुरूष व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रि‍त किये गये। ऐसे व्यक्ति जो मत्‍स्‍य पालन गतिविधियों के माध्यम से मत्‍स्‍य व्यवसाय से जुडना चाहते हैं वे अपने आवेदन 10 नवम्बर 2022 तक मत्‍स्‍य विभाग के जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

जानकारी अधिक प्राप्त‍ करने के लिए मोबाईल नं. 9893992757,9669911190 पर संपर्क कर सकते है।

योजना के अंतर्गत विभिन्न इकाइयां जैसे संवर्धन पोखर निर्माण, नवीन तालाब निर्माण, मत्‍स्‍य परिवहन मत्‍स्‍य विपणन से संबंधित गतिविधियां, फिड मिल निर्माण, बायोफ्लॉक निर्माण तथा अन्य‍ सहायक गतिविधियां का निर्माण तथा स्‍थापना की जा सकती है।

हितग्राहियों को योजना के मापदंड के अनुसार इकाई पूर्णता पर नियमानुसार सामान्य पुरूष वर्ग के लिये 40 तथा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के लिए 60 प्रतिशत अनुदान की पात्रता रहेगी।

Related Post