Latest News

नगर एवं अंचल में आस्था व श्रद्धा के साथ लक्ष्मी व गोर्वधन पुजन संपन्न

विनोद पोरवाल October 26, 2022, 10:04 pm Technology

कुकडेश्वर। दीपोत्सव का पांच दिवसीय पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास से नगर एवं क्षेत्र में मनाया गया। महालक्ष्मी पूजन के लिए प्रातः से लेकर देर रात तक लक्ष्मी पूजन प्रतिष्ठानों व घरों के साथ वाहनों की पूजा का क्रम चलता रहा नगर व क्षेत्र में आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में लक्ष्मी जी पूजन हुआ इसी क्रम में अमावस्या को ग्रहण काल होने से मंदिरों के पट बंद रहे ग्रहण मोक्ष काल पश्चात मंदिरों में अभिषेक पूजन आरती के पश्चात कार्तिक सुदी एकम को नगर एवं आस-पास के गांव में सामूहिक रूप से चौराहे चौराहे पर गोबर से गोवर्धन बनाकर महिलाओं ने प्रातः गोवर्धन पूजा की एवं गौ माता की पूजा के पश्चात बेलों का पूजन का दोर चला जो धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया महालक्ष्मी पूजन के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर फटाको व सजावट के सामानों के साथ मिठाइयों की बिक्री भी अच्छी खासी हुई ।अब चलेगा मंदिरों व देवालयों, देवरो पर अन्नकूट प्रसाद वितरण का दोर।

Related Post