Latest News

भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया, भगवान को चढाया निर्वाण लाडू

प्रदीप जैन October 25, 2022, 8:37 pm Technology

सिंगोली। नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बडे उस्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्दिर जी मे प्रातः काल श्री जी का अभिषेक शान्तिधारा व पुजन के पश्चात भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाते हुए निर्वाण लड्डू चढाया। मन्दिर जी मे प्रातः काल श्री जी का अभिषेक व शान्तिधारा आरती व पुजन हुई उसके बाद महावीर साकुण्या व अभिषेक ठोला द्वारा भजनो के साथ देव शास्त्र गुरु व महावीर भगवान कि पुजन बड़े धूमधाम के साथ कराई गई जिसमे सभी ने पुजन मे बैठ कर पुण्य अर्जन किया। आज के इस पावन अवसर पर महिलाएं अपने अपने घर से लड्डु बनाकर थाली मे सजाकर लाई जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। शांतिधारा एवं पूजन के पश्चात भगवान को निर्वाण लड्डू चढाया गया। प्रथम शान्तिधारा करने का सोभाग्य निर्मल कुमार,अभिषेक कुमार खटोड़ परिवार व तेजमल, संजय कुमार मोहीवाल, प्रकाशचंद्र कपिल कुमार अरविन्द कुमार ताथेडिया व श्री सुरेश कुमार मनोज कुमार ताथेडिया को प्राप्त हुआ। तथा निर्वाण लड्डू चढाने का सौभाग्य नरेन्द्र कुमार विपिन कुमार ठोला परिवार को प्राप्त हुआ इस अवसर पर सभी समाज जन उपस्थित थे। पटाखे नही फोड़ने वाले बच्चो का किया सम्मान :- भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के अवसर पर समाज के छोटे छोटे बच्चे जिन्होने दीपावली पर्व पर पटाखे नही फोड़े और जीव हिंसा से बचे ओर अहिंसा का संदेश दिया ऐसे सभी बच्चो को समाज के वरिष्ट जनो ने सम्मान करके उनका हौसला बढ़ाया।

Related Post