Latest News

नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की मुख्यमंत्री ने की सराहना, आगे भी जारी रखने के दिये निर्देश

Neemuch Headlines October 25, 2022, 5:32 pm Technology

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में चलाये जा रहे नशा के विरुद्ध अभियान के लिए पुलिस विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। आपने कहा कि नशा के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। नशे का अवैध कार्य करने वाले लोगों को नेस्तनाबूत किया जाये।

सार्वजनिक स्थानो, नशा करके वाहन चलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाय, नशे के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दीपावली के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने तथा शांति के टापू के रूप पहचान बनाने के लिए सतत कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 से 7 नवंबर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इसका स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए|

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों पंच सरपंचों नगरी निकाय ओके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश से ही आत्मनिर्भर भारत बनेगा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर मयंक अग्रवाल जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Related Post