Latest News

आर्थिक मंदी की मार का मनासा के बाज़ार पर दिखा असर, किसानो की फसल ख़राब होने दे दिवाली दिखी फ़ीकी

मंगल गोस्वामी October 23, 2022, 7:56 pm Technology

मनासा। रविवार को धनतेरस पर नगर का बाजार अलसुबह से साज सजावट से भरा हुआ रहा, चुकि ग्राहकी दोपहर बाद देखने मे रही, वह भी आधा बाजार सन्नाटे मे समाया रहा, कारगिल चौराहे से बस स्टेंड सरकारी हास्पिटल अल्हेड दरवाजा तक की दुकानो पर जेसे तेसे समय बितता गया, वेसे ही दोपहर दुकानो पर भीड़ के साथ ग्राहकी देखने को मिली, वही कृषि मंडी से मंदसौर नाका रामपुरा नाका बद्री विशाल मंदिर के बाजार मे कोई खास भीड ग्राहकी नही देखी गई। जनपद पंचायत के इर्द-गिर्द की होटलो पर बाजार की मंदी को लेकर लोगो मे चर्चा रही की गत वर्षो के मुकाबले इस वर्ष बाजार की सजावट अधिक होने के बावजूद ग्राहकी नही है। बेमौसम बारिश का असर है कि किसानो के खर्च करने से पहले अगली फसल कि बोवनी की तैयारी मे जुटे हुए है। वही किसानो की उपज के भाव नही होने व महंगाई बेरोजगारी के चलते दिपावली त्योहार मे लोगो उत्साह कम दिखाई दे रहा। दुसरी ओर लोगो के मन मे परिवार बच्चो की खुशी के लिए दीपावली त्योहार पर मिठाई से मनाने के चलते महंगे भाव की मिष्ठान कम खरीद कर आत्मसंतुष्टि की। कुल मिलाकर बाज़ार में आर्थिक मंदी का माहौल साफ़ तौर पर देखा गया।

Related Post