Latest News

झुग्गी-झोपड़ी बस्तियो में निवासरत बच्चों को दिपावली पर्व पर बाटी जीवन जीने की खुशियां

Neemuch Headlines October 23, 2022, 7:54 pm Technology

नीमच। दिपावली पर्व पर एक ओर आमजन हर्षोल्लास के साथ दिप महोत्सव का त्योहार मनाते हैं वहीं शहर के वे मासुम गरीब बेसहारा, अनाथ बच्चे शहर में जगमगाती रोशनी, चारों ओर पटाखे फुटते हुए मुरझाए चेहरे की तरह ताकतें हैं, वें भी दिपावली की खुशियो के साथ जीवन जीने के लिए कुछ पैसे की खातिर कंधे पर थेला लटका कर नालियों, सड़कों के किनारे एवं गन्दे कचरे के ढेरो से पन्नी, प्लास्टिक पोलेथिन थेलियां बीन कर अपना गुजारा करते हैं ऐसे मासुम बच्चों के चेहरे पर खुशीयों की मुस्कान बांटने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष शहर की सामाजिक चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन एवं मालव पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों द्वारा शहर की झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में निवासरत स्कीम नं 36, निरोगधाम, पीजी कालेज रोड नीमच सिटी पुलिस थाने के पिछे,शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 परिसर, वात्सल्य शिशु ग्रह इंदिरा नगर, किलकारी व आसपास के बच्चों को मिठाई के पेकेट के साथ दिपावली पर्व पर खुशीया मनाने हेतु फुलझड़ी, अनार, चक्री, आदि तरह के पटाखे वितरित कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखी,अध्यक्ष अनुप चोधरी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा विगत 5 वर्षों से ऐसे मासुम गरीब बेसहारा झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में निवासरत बच्चों के जीवन को संवारने के लिए झुग्गी बस्ती में पेड़ के नीचे अपनी पाठशाला के तहत इन्हें शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है, संस्था द्वारा अब तक 20 से अधिक बच्चों को शासकीय विद्यालय मैं भर्ती कराया गया है,इन्हें पोष्टिक स्वादिष्ट आहार खिलाया जाता है। दिपावली के पावन पर्व पर ये मासूम बेसहारा गरीब बच्चे भी खुशीयों के साथ दिप महोत्सव मनाए इस हेतु संस्था सदस्यों द्वारा शहर की झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में निवासरत बच्चों एवं सड़कों पर फटे पुराने कपड़े पहने इधर उधर घूमते हुए बच्चों को मिठाई के पेकेट के साथ पटाखे वितरित किए गए, आयोजित अभियान में संस्था अध्यक्ष अनुप चोधरी, उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी, श्रीमती हेमलता थोरेचा, संयुक्त सचिव रौनक दुग्गड, सुनील हेर, शबनम ख़ान, अपनी पाठशाला मुहीम की पुजा मिश्रा, प्रितीबाला निर्मल, संस्था सदस्य जया सोनी, तन्मय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रभव बागड़ी सुनिल हेर, पूनमचंद्र सुत्रकार, हिमांशु हेर, रोहन मेहड़ा, शौकीन सालवी, मनीष सूत्रकार, प्रतिक्षा त्रिपाठी आदि ने गरीब बेसहारा बच्चों के चेहरे पर खुशीयों की मुस्कान बांटने में सहभागिता निभाई! उक्त जानकारी संस्था संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा दी गई दी!

Related Post