Latest News

दुल्हन की तरह सजे बाज़ार, पर कुछ ख़ास नहीं दिखी ग्राहकी, व्यापार केवल नाम मात्र का

विनोद पोरवाल October 22, 2022, 7:00 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर में इस बार दीपावली की चाहो जैसी ग्राहकी नहीं दिख रही वही बाजार में भीड़ भी नगण्य रही 22 अक्टूबर शनिवार धनतेरस को सोना चांदी, बर्तन वह कपड़ा मार्केट में रही छुट फुट ग्राहकी वही साज सजावट की दुकानों पर जरूर कुछ भीड़ देखी गई नगर के व्यस्ततम बाजार मुखर्जी चौक से लेकर पटवा मार्केट तक जहां त्योहारों पर अत्यधिक भीड़ रहती है वहां पर छुट-फूट भीड़ के साथ सोना चांदी और बर्तनों की दुकानों पर कुछ खरीदारों की भीड़ देखी गई बाजार में इस बार दीपावली की चाहो जैसी रोनक नहीं होने से व्यापारियों में मायूसी हैं सोना चांदी के व्यवसायी तेजकरण सोनी, जिनेंद्र सोनी, ललित सोनी से चर्चा करने पर बताया कि छुटपुट ग्राहकी है प्रति वर्ष अनुसार एक बार चाहो जैसा मार्केट नहीं चला बर्तन व्यापारी सुनील कसेरा ने बताया कि आज धनतेरस को कुछ बाजार चला है बाकी सन्नाटा पसरा हुआ है। रंग रोगन, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में चाहो जैसा माहौल नहीं रहा।स्टीकर,माला, फोटो में ग्रामीण भीड़ रही तो इस बार हाथों से बने बेलों के सजावट के पार्टीयों वालों की ग्राहकी में कुछ उठाओ देखा गया किराना व्यवसाय में गिरावट रही नगर में रेडीमेड कपड़ा व्यवसाय में चपहल पहल देखी गई इस बार मिट्टी के दीपक व कलश की अच्छी बिक्री की देखी गई हाथों से बड़ी मेहनत से बनाया मिट्टी के दिए बहुत बीके लोगों की दिलचस्पी इस बार मिट्टी के बर्तनों पर देखी गई। दिपावली के त्योहारों को देखते हुए नगर परिषद द्वारा बाजार में आवागमन व यातायात के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई वहीं वाहन पार्किंग के लिए भी नगर परिषद द्वारा व्यवस्था नहीं करने से बाजारों में वाहनों के खड़े रहने से आवागमन में महिलाओं, वृद्धों को जरूर परेशानी हुई व्यवस्थम मार्केट में वाहनों के आने से यातायात प्रभावित हुआ नगर प्रशासन की ओर से नगर में माकुम व्यवस्था नहीं रखी गई नगर परिषद को अपनी जिम्मेदारी देखते हुए बस स्टैंड एवं मुखर्जी चौक पर हाथ ठेला वालों को और फुटपाथ वालों को सही ढंग से लाइनिंग करके बिठाया जाता तो मार्केट में अवस्था नहीं रहती। जहां धन तेरस को बाजारों में धन वर्षा होनी थी वहीं आर्थिक मंदी से बाजार सुस्त रहें।

Related Post