Latest News

पिपलियामण्डी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 180 किलोग्राम डोडाचुरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 21, 2022, 7:15 pm Technology

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा निर्देशन में गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को सफलता मिली सफलता है। दिनांक 20.10.2022 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध राजस्थान के तस्करो द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि राकेश चौधरी व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए हुंडई क्रेटा कार क्रमांक MP.09.WC.6177 के चालक रूपाराम पिता किशनाराम विश्नोई उम्र 23 साल निवासी चालकना तहसील व थाना सेदवा जिला बाडमेर राजस्थान के आधिपत्य वाली क्रेटा कार क्रमांक MP.09.WC.6177 से 09 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 01 क्वींटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा महुँ - नीमच हाईवे रोड से जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया गया । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि भरत चावडा (सायबर सेल), उनि राकेश चौधरी, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, का प्र आर राजवीर सिंह यादव, का प्र आर भुपेन्द्र सिंह, का प्र आर आशीष (सायबर सेल), आर. शांतिलाल गुर्जर, आर वाजीद खान, आर देवेन्द्र सिंह हाडा, आर जितेन्द्र नागदा, आर राहुल पानीवाल एंव आर. चालक सुन्दरसिंह का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

Related Post