Latest News

जिला चिकत्‍सालय की ओपीडी से मरीजों के पंजीयन हेतु पर्ची काउन्‍टर बढाये अग्रवाल

Neemuch Headlines October 19, 2022, 7:34 pm Technology

नीमच| चिकित्‍सालय नीमच में मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी में मरीजों के पंजीयन के लिए पर्ची काउन्‍टर की संख्‍या बढाकर पॉच की जाये। साईकिल स्‍टेण्‍ड की व्‍यवस्‍था बेहतर बनाने के लिए स्‍टेण्‍ड संचालक को पाबंद करें। अस्‍पताल में भर्ती मरीजों के सहयोगियों को रियायती दर पर भोजन उपलब्‍ध करवाने की व्‍यवस्‍था कर, उसका व्‍यापक प्रचार-प्रसार करें।

यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने जिला चिकित्‍सालय नीमच की रोगी कल्‍याण समिति की बैठक में सिविल सर्जन को दिए।

बैठक में डॉ.एस.एस.बघेल, डॉ.ए.के.मिश्रा, डॉ.संगीता भारती, डॉ.मनीष यादव, डॉ.महेन्‍द्र पाटील एवं आयुष चिकित्‍सक डॉ.आशीष बोराना, महिला एंव बाल विकास अधिकारी संजय भारद्धाज एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे। बैठक में रोगी कल्‍याण समिति के आय-व्‍यय पर भी चर्चा की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने रोगी कल्‍याण समिति की दुकानों को 11-11 माह के अनुबंध पर किराये पर देने की कार्यवाही करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। बैठक में जिला चिकित्‍सालय में पदस्‍थ एवं रिक्‍त चिकित्‍सकों के पदों पर चर्चा की गई एवं रिक्‍त पद की पूर्ति के लिए शासन को प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए गये ।

Related Post