Latest News

अपर कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-63 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines October 18, 2022, 7:22 pm Technology

नीमच। अपर कलेक्‍टर नेहा मीना व जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-63 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍यांए सुनी और आवेदकों की समस्‍याओं का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग, आकांक्षा करोठिया सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में मेलानखेडा के मदनलाल बंजारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, धनेरिया- कला के अमित जोशी ने नपा.नीमच विवाह प्रमाण दिलवाने, कुशालपुरा तहसील मनासा के प्रकाशचन्‍द्र स्‍वयं की भूमि पर जबरन कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, रावतपुरा की धापूबाई कीर ने नक्‍शे में अंकित खसरे में रकबा दर्ज करवाने व पावती दिलवाने, पिपलिया नाथावत के लक्ष्‍मणसिहं ने सोयाबीन फसल नष्‍ट होने पर मुआवजा दिलवाने एवं गाडोलिया बस्‍ती झांतला के दिव्‍यांग गोपाल ने बेट्री चलित ट्रायसिकल दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह चीताखेडा की रंजीता माली, सुरेश बसेर, मनासा की शांतिबाई सोनी, स्‍कीम नं.-7 नीमच की शहनाजबी, नीमच सिटी के गोपाल यादव, मीनाक्षी जाटव, मेलकी के हरिसिंह गुर्जर, बघाना के बदरूद्दीन, बिसलवास बामनिया के फकीरचंद, बांगरेड का खेडा के अशोक बंजारा, जीरन के बगदीराम, सेवाखेडा के दिनेश गिर, पिपलिया घोटा की ललीता, बगीचा नं.-4 की सनाअलीना, दडोली की सुगनाबाई भील, बमोरा के भेरूलाल धानका एवं तुमडा के भंवरलाल मेघवाल ने अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post