Latest News

म.प्र.के स्‍थापना दिवस पर जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा

Neemuch Headlines October 18, 2022, 7:20 pm Technology

नीमच। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी म.प्र.स्‍थापना दिवस के अवसर पर एक से 7 नवम्‍बर 2022 तक विभिन्‍न कार्यक्रम कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे है। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बताया,कि म.प्र.स्‍थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्‍बर को सम्‍पूर्ण राज्‍य व जिले में जनअभियान परिषद के माध्‍यम से प्रात:काल प्रभात फेरियों का आयोजन किया जावेगा। जनसेवा अभियान के तहत स्‍वीकृति पत्र एंव अन्‍य लाभ वितरण समारोह आयोजित किये जावेगें।

मुख्‍य सांस्‍कृतिक समारोह लाल परेड़ ग्राउण्‍ड भोपाल पर होगा। सम्‍पूर्ण प्रदेश व जिले में 2 नवम्‍बर 2022 को लाड़ली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम, 3 नवम्‍बर को स्‍वच्‍छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियां, ऐतिहासिक स्‍मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों की साफ-सफाई,महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर 67 दीपो का प्रज्‍जवलन करने, खेल एवं स्‍थानीय व्‍यंजनों की प्रतियोगिताओं का प्रारम्‍भ भी जिले में किया जावेगा। इसी तरह 4 नवम्‍बर को एक जिला एक उत्‍पाद को प्रमुखता प्रदान करती हुई, विविध गतिविधियां आयोजित की जायेगी।

5 नवम्‍बर को म.प्र.के गौरव के दृष्टिगत नाटक, लोक नृत्य और जन-नायक केन्द्रित प्रतियोगिताएं, 6 नवम्‍बर को वृक्षरोपण उर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण केन्द्रित जागरूकता, सेमिनार, व्‍याख्‍यान, चित्रकला, एवं 7 नवम्‍बर 2022 को सभी जिला मुख्‍यालयों एवं राज्‍य स्‍तर पर प्रतियोगिताओं, जनसेवा अभियान म.प्र.गौरव आदि से संबंधित पुरूस्कार वितरण समारोह तथा सांस्‍कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा।

जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद नें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को म.प्र.स्‍थापना दिवस के अवसर पर जिले में एक से 7 नवम्‍बर 2022 तक उपरोक्‍तानुसार कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Related Post